स्कूल संचालकों ने थानाधिकारी पर कार्रवाई की रखी मांग
तहलका न्यूज,बीकानेर। भरतपुर के भुसावर उपखंड के बाछरैन गांव में एक निजी स्कूल प्राचार्य के साथ पुलिस दुर्व्यवहार के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना के विरोध में स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले प्रदेशभर में प्रदर्शन किये जा रहे है। इसी कड़ी में शुक्रवार को बीक ानेर में भी प्रदर्शन किया गया। संचालकों ने पैदल मार्च करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपते हुए दोषी थानाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कीं।आरोप है कि खेडली मोड थानाधिकारी बलराम यादव ने एक निजी स्कूल के प्राचार्य लवकुश शर्मा के साथ अमानवीय व्यवहार किया,मारपीट की और उन्हें धारा 151 में बंद कर दिया। इस घटना को लेकर शिक्षकों में भारी रोष है।ज्ञापन में बताया गया कि 26 सितंबर को थानाधिकारी बलराम यादव ने स्कूल की छुट्टी के बाद एक सिपाही को बच्चों की टीसी लेने भेजा था। प्राचार्य लवकुश शर्मा ने टीसी देने की निर्धारित प्रक्रिया पूरी करने को कहा। सिपाही ने थानाधिकारी से बात की और वापस चला गया। इसके बाद थानाधिकारी स्वयं एक महिला के साथ विद्यालय पहुंचे।आरोप है कि थानाधिकारी ने बिना फीस चुकाए महिला को टीसी दिलवा दी। टीसी मिलने के बाद उन्होंने प्राचार्य को गाली दी,उनकी गर्दन पकड़कर मारपीट की और अपमानित करते हुए गाड़ी में डालकर थाने ले गए। स्कूल शिक्षा परिवार के मनोज सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस घटना से सभी शिक्षकों में आक्रोश है और वे थानाधिक ारी बलराम यादव पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में मनोज व्यास,पुखराज सिंह,राजेश सुथार,आनंद,राजेन्द्र पालीवाल,खियाराम सैन,सुरेन्द्र डागा सहित बड़ी संख्या में स्कूल संचालक शामिल रहे। ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *