बीकानेर में मौसम एक बार फिर बदल गया है। दो दिन पहले तक जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच रहा था, वहीं सोमवार को सुबह पहले सर्द हवाओं का एहसास हुआ और बाद में तेज बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया है।रात करीब बारह बजे आंधी शुरू हुई और इसके बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई। सुबह 6 बजे भी हल्की बूंदाबांदी थी। इसके बाद सर्द हवाओं ने एसी-कूलर बंद करने पर मजबूर कर दिया। सुबह साढ़े सात बजे बाद पहले हल्की रिमझिम बारिश हुई और आठ बजे तो झमाझम बारिश शुरू हो गई। रुक-रुककर तेज हाे रही बारिश के बाद सड़कों पर एक बार फिर पानी भर गया है।आज की बारिश के बाद बीकानेर में गर्मी से राहत मिल जाएगी, लेकिन किसान के चेहरे पर चिंता की लकीर है। दरअसल, खेत में खड़ी फसल को अब पानी की जरूरत नहीं है। फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है। लूणकरणसर से बीकानेर के बीच कई गांवों में खड़ी फसल बारिश की चपेट में आ गई है। इससे किसानों को भारी नुकसान की चिंता सता रही है।मौसम विभाग ने बीकानेर में बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया था। किसानों को भी कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की सलाह दी गई थी।बीकानेर के पूरे संभाग में ही आज अच्छी व मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की मानें तो बीकानेर के अलावा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में तेज बारिश हो सकती है। आम लोगों को सावधानी बरतने के साथ ही बिजली के प्लग निकालने और मौसम सामान्य होने का इंतजार करने की सलाह दी गई है।
