एंकर – बीकानेर दौरे पर आए इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय चौटाला ने आज पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक प्रकट किया। इस दौरान उन्होंने विधायक सुशीला डूडी सहित परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने डूडी को याद करते हुए कहाकि मेरे पिताजी का डूडी जी के परिवार से विशेष लगाव रहा है। राजनीती में रहते हुए डूडी जी ने आमजन व किसानो की आवाज बुलंद करने का काम किया। उनकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता। वही उन्होंने बिहार चुनाव को लेकर कहाकि हम तो चुनाव नहीं लड़ रहे लेकिन हमारे जितने साथी है उनसे आरजेडी की मदद करने का कहेगे।
बाइट – अभय चौटाला,राष्ट्रिय अध्यक्ष।