बीकानेर। आयुष्मान हार्ट केयर के चिकित्सक के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेस की ओर से किये गये उग्र प्रदर्शन में गिरफ्तार किये गये दस जनों को छोडऩे तथा हॉस्पिटल के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग को लेकर बुधवार को पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल की अगुवाई में युवाओं ने सर्किट हाउस से पैदल मार्च निकालकर संभागीय आयुक्त व आईजी को ज्ञापन सौंपा। मेघवाल का कहना था कि इस मामले में शांतिपूर्ण तरीके से आन्दोलन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज किया है। जिससे लगता है कि पुलिस बेवजह ही पार्टी बनी। जबकि पुलिस को ऐसा नहीं करना चाहिए। उन्होंने गिरफ्तार किये गये नेताओं की रिहाई करने की मांग भी की।