आयुष्मान हार्ट हॉस्पिटल में अनियमितताओं और एक मरीज की मौत के विरोध में मंगलवार को रामनिवास कूकणा और उनके साथियों के प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया, जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने महेंद्र गहलोत, रामनिवास कुकना, कृष्ण गोदारा सहित 36 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनमें से 25 लोगों को शांति भंग के मामले में जमानत मिल गई, जबकि रामनिवास कूकना सहित 11 लोगों पर पुलिस पर हमला करने सहित गंभीर धाराओं गिरफ्तारी की गई।
रामनिवास कूकना के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हॉस्पिटल प्रशासन पर लगे गंभीर आरोपों के खिलाफ था। प्रदर्शनकारियों का दावा है कि वे शांतिपूर्वक अपनी बात रख रहे थे, लेकिन पुलिस ने बिना उकसावे के लाठीचार्ज किया। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि भीड़ उग्र हो गई थी, जिसके चलते कार्रवाई करनी पड़ी।
