बीकानेर
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पहुंचीं स्व. रामेश्वर डूडी के निवास,
परिजनों से की मुलाकात, दी श्रद्धांजलि और साझा की यादें,
कहा-डूडी जी बेहद नेक इंसान थे, भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें
Intro – पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज बीकानेर के दौरे पर रही जहाँ बीकानेर में राजे स्वर्गीय रामेश्वर डूडी के निवास पर पहुंचीं। उन्होंने स्व. डूडी की धर्मपत्नी एवं विधायक सुशीला डूडी, पुत्र अजय डूडी, अतुल डूडी सहित परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की इस दौरान पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, विधायक जेठानंद व्यास, विश्वनाथ मेघवाल, भेराराम चौधरी, ताराचंद सारस्वत, जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, उपाध्यक्ष दीपक पारीक, दिलीप पूरी सहित कई नेता मौजूद रहे ।
राजे ने स्व. डूडी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले 25 महीनों में बहुत दुख सहे, मैं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ। भगवान उनके परिवार को शक्ति दें। वे बेहद नेक इंसान थे जब मैं मुख्यमंत्री थी और वो नेता प्रतिपक्ष थे, तब हमारे बीच कई मुद्दों पर नोकझोंक होती थी, लेकिन कभी वैर नहीं था डूडी जी स्वास्थ्य को लेकर बहुत सचेत रहते थे भले आदमी थे, भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें
बाईट – वसुंधरा राजे (पूर्व मुख्यमंत्री )