राजसमंद
चाकूबाजी करने वाले पांचों आरोपी दिखे महिलाओं के कपड़े पहने हुए,पुलिस ने सलवार—कुर्ते में बाजार में पैदल निकाला जुलूस
सांस्कृतिक मेले में हुई चाकूबाजी मामले में आरोपियों को दबोचने का मामला,
देवगढ़ थाना पुलिस ने हत्या के मामले में कुल 5 युवकों को किया था गिरफ्तार,
आज देवगढ़ थाना पुलिस ने अपराधियों का करवाया मौका तस्दीक,
अपराधियों को महिला के कपड़े यानि सलवार कुर्ते में बाजार से पैदल ले जाते हुए दिखी पुलिस,
इस दौरान हथियारबंद पुलिस के जवान भी रहे साथ में मौजूद,
कुछ दिन पूर्व हुई चाकूबाजी की घटना में एक युवक की गई थी जान
राजसमंद।
राजस्थान के राजसमंद जिले के देवगढ़ कस्बे में हुए सांस्कृतिक मेले के दौरान हुई चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।घटना में एक युवक की मौत हो गई थी, जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तफ्तीश शुरू की और अब इन आरोपियों को मौके पर ले जाकर “मौका तस्दीक” करवाई गई है। लेकिन इस तस्दीक के दौरान का नज़ारा हर किसी को चौंका गया—पुलिस ने सभी आरोपियों को महिलाओं के कपड़े यानी सलवार-कुर्ते पहनाकर घटनास्थल तक पैदल मार्च करवाया। यह सुरक्षा के मद्देनजर एक रणनीतिक कदम बताया जा रहा है, जिससे कि आरोपियों की पहचान और जनता की प्रतिक्रिया को नियंत्रित किया जा सके। पूरे मार्च के दौरान हथियारबंद पुलिसकर्मी आरोपियों के साथ मौजूद रहे, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। देवगढ़ थाना पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी और सख्त से सख्त सजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
