सूरजगढ़ में रिश्वतखोर बोला “बाकी पैसा बाद में देना” ACB ने पेंट की जेब से निकाली घूस की रकम
सूरजगढ़: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की झुंझुनूं इकाई ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सूरजगढ़ नगरपालिका में कार्यरत एक तकनीकी विशेषज्ञ को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के एक लाभार्थी से उसकी बकाया किस्त पास करने की एवज में यह घूस ले रहा था। एसीबी की इस कार्रवाई से नगरपालिका में हड़कंप मच गया है।
डेढ़ लाख की किस्त पास करने के लिए मांगे 40 हजार
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक, स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि झुंझुनूं चौकी को एक लाभार्थी ने शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार, उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ढाई लाख रुपए स्वीकृत हुए थे, जिसमें से एक लाख रुपए का भुगतान उसे मिल चुका था। बाकी बचे डेढ़ लाख रुपए की किस्त का भुगतान करने की एवज में सूरजगढ़ नगरपालिका में एक निजी कंपनी के मार्फत कार्यरत शहर स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ दीपक टेलर उससे 40 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।
10 हजार लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया
शिकायत का सत्यापन करवाने पर दीपक टेलर ने पहली किस्त के बदले 10 हजार रुपए और बाकी भुगतान के लिए अलग से रिश्वत की मांग की। रिश्वत मांग की पुष्टि होने के बाद, एसीबी के उप महानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में आज ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। झुंझुनूं एसीबी के उपाधीक्षक शब्बीर खान और उनकी टीम ने आरोपी दीपक टेलर को परिवादी से 10,000 रुपए लेते ही दबोच लिया। आरोपी ने रिश्वत की यह रकम अपनी पेंट की जेब में रख ली थी, जिसे एसीबी टीम ने मौके पर ही बरामद कर लिया। एसीबी आरोपी से पूछताछ कर रही है और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *