बीकानेर अपने सुहाग की लम्बी उम्र के लिए आज सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रख कर कथा सुनी। मेहंदी लगे हाथों में करवे लेकर महिलाओं ने भक्तिभाव से चौथमाता का पूजन कर व्रत प्रारंभ किया।
वीओ – चौथमाता मेरा सुहाग अमर रहे, मेरी मांग हमेशा सजी रहे मेरी कलाइयों में उनके नाम की चुडिय़ां खनकती रहे। मुझ पर कृपा करना चौथमाता..। कुछ ऐसी ही भावना के साथ सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ पर एक साथ माता का पूजन किया। महिलाएं आज दिनभर उपवास रहकर अपने पति की दीर्घायु की कामना करेगी और रात को चंद्रोदय होने पर अपने पति के हाथों से पानी पीकर चंद्रमा को अध्र्य देकर व्रत खोलेगी।
बाइट – सूरज कुलचेजा,ग्रहणी।
