नोखा की जनता को अब गड्ढों से मिलेगी राहत
नोखा उपखंड मुख्यालय पर पिछले 2 साल से जेजेएम और सिवरेज का निर्माण कार्य होने के कारण लगभग सभी 45 वार्डों की गलियां में सिवरेज पाइपलाइन डालने और घर-घर नहर का पानी कनेक्शन के नाम पर तोड़ दी गई थी जिसके बाद 2 साल से आम व्यक्ति काफी परेशान थे।
अब इस समस्या का समाधान होने की लोगों को आस लगी है।
रविवार को पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने रामदेव चौक से रोड़ा रोड़ की ओर जाने वाली सड़क का भूमि पूजन किया विधिवत सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया अब जल्दी ही नोखा की 40 फीट की सभी सड़कों के गुणवत्ता पूर्ण और और प्रशासन की देखरेख में उच्च क्वालिटी की सड़क बनाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर ने मीडिया से बातचीत करते हुए सर्वप्रथम नोखा की जनता को टूटी सड़कों से परेशानी होने के कारण माफी मांगते हुए कहा किसी कारणवश सड़क बनाने में देरी हो गई जिसका कारण बताते हुए उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जेजेएम और रुडीप द्वारा नोखा शहर में घर-घर पानी कनेक्शन और भविष्य में सिवरेज की जरूरत को देखते हुए पाइपलाइन डाली गई थी जिसके कारण यह असुविधा हुई है।
नोखा कस्बे की सभी 40 फीट की प्रत्येक सड़कों को डामरीकरण करके नवीनीकरण करवाया जाएगा साथी उन्होंने ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण और उच्च क्वालिटी की निर्माण सामग्री से सड़के बनाने का निर्देश दिया।
नारायण झंवर ने बताया कि सर्वप्रथम नोखा के कटला चौक से रोड़ा रोड़ की सड़क का निर्माण कार्य रविवार से शुरू कर दिया गया है इसमें पूर्व में बने गड्ढे जिन्हें भरा गया था वापस खुदवाया गया ओर वहां कंक्रीट डलवाई गई अब इसके बाद राजेंद्र पेट्रोल पंप से लखारा चौक होते हुए राठी खेड़ी तक जाने वाली 40 फीट की सड़क का निर्माण करवाया जाएगा।
पालिका द्वारा नोखा के नवली गेट से सलुंडीया रोड़ की तरफ जाने वाली टूटी हुई सड़के जो सर्वाधिक आवागमन के उपयोग में की जा रही है इस सड़क का निर्माण किया जाएगा जिसके टेंडर हो गए है और जल्दी वहां भी सड़के मनाई जाएगी।
सड़के बनाने से पूर्व जहां कहीं भी सिवरेज का मिलान करवाना बाकी है पाइपलाइन लीकेज है उसको ठीक करवाने के लिए नगर पालिका द्वारा विशेष टीम में गठन की गई है और प्रत्येक वार्ड में जाकर इस बात का निरीक्षण कर रही है ताकि नई सड़क बनाने के बाद उन्हें तोड़ने की नौबत नहीं आए।
इस अवसर पर वित्त कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर सीताराम पंचारिया, मोहन सुथार, देवकिशन चांडक, हंसराज बिश्नोई, सद्दाम हुसैन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *