बीकानेर के नोखा से खबर,
नोखा क्षेत्र में चोरों का आतंक लगातार बना हुआ,
रोड़ा गांव में आज फिर हुई चोरी की वारदात,
शातिर चोर बंद मकान के लोहे की ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे,
15 ग्राम सोना, चांदी ओर 30 हजार रु नगदी लेकर हुए फरार,
मकान मालिक बाहर गए हुए थे,
3 लाख रु की चोरी होने का अंदेशा,
चोरों ने घर से अभी कमरों के ताले तोड़े,
परिवार के सदस्य प्रेमसुख कठतला ने जानकारी दी,
रोड़ा गांव में पिछले काफी समय से शातिर चोरों का आतंक बना हुआ,
केशुपुरा क्षेत्र में भी एक मकान में लाखों की चोरी का अब तक नहीं हुआ खुलासा,
ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ने की मांग की
