बीकानेर 13 अक्टूबर 205,राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील द्वारा शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं के निराकरण को लेकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के समक्ष विशाल धरना एवं प्रदर्शन कर निदेशक माध्यमिक शिक्षा के माध्यम से ज्ञापन राज्य सरकार को भेजा गया। संगठन के महामंत्री यतीश वर्मा के अनुसार प्रदेश स्तरीय धरने एवं प्रदर्शन में सभा का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष बनाम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस अवसर पर प्रदेसाध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में राज्य सरकार एवं शिक्षा विभाग से आग्रह किया कि संगठन के 21 सूत्री मांग पत्र में वर्णित समस्याओं के निराकरण के लिए वार्ता आयोजित कर वाजिब मांग की समस्याओं का समाधान किया जावे। मुख्य महामंत्री किशन लाल सारण ने सरकार को चेतावनी दी की समय रहते शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ संघर्ष में सभी को शामिल किया जाएगा। बीकानेर जिलाध्यक्ष आनंद पारीक ने शिक्षकों को वेतन विसंगति , उसे निस्तारण की मांग की । 21 सूत्री मांग पत्र एवं अन्य मांगों को विवरण सभा में प्रस्तुत किया गया सभा को संबोधित करते हुए सरंक्षक पूनम चंद बिश्नोई ने अपने उद्बोधन में न्यायालय के आदेश के अनुसार पाते वेतन में पदोन्नति शिक्षकों को वरिष्ठता लाभ देने एवं राज्य सरकार द्वारा अपेक्षित को लेकर आज से जारी किया जावे। सभा को प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जसवंत सिंह नरूका ने संगठन के विशाल धरने को संबोधित करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद पारीक ने निदेशालय स्तर की समस्याओं का अति शीघ्र समाधान करने का आह्वान किया । सभा को बाड़मेर के जिला अध्यक्ष चित्राराम सियाग ने अपने संबोधन में तृतीय श्रेणी शिक्षकों की बकाया पदोन्नति अति शीघ्र करने एवं आगामी दिनों में संघर्ष जारी रखने का आह्वान किया ।सभा को जालौर के जिला अध्यक्ष जय करण बिश्नोई ने भी राज्य सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की। राजस्थान के शिक्षा OPS को यथावत रखने की अपील की गई । सभा के पश्चात जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर 21 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन अतिरिक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एवं निदेशालय के स्टाफ ऑफिसर माध्यमिक शिक्षा अशोक शर्मा को दिया गया धरने को बीकानेर के वरिष्ठ प्रदेश मंत्री गुलाब नाथ योगी,असलम मोहम्मद समेजा,जयपुर जिलाध्यक्ष रामचंद्र जाट,बालोतरा जिलाध्यक्ष ठाकराराम,अजमेर जिलाध्यक्ष रामधन जात,टोंक से धन सिंह,हनुमानगढ़ से तरुण मेघवाल ,देवाराम चौधरी बाड़मेर,,के आर सियाग प्रदेशाध्यक्ष NMOPS,कर्मचारी संयुक्त महासंघ बीकानेर अध्यक्ष पृथ्वीराज लेगा,कार्यकारी प्रदेशाध्यक् जसवंत सिंह नरूका,संरक्षक पूनमचंद बिश्नोई ने संबोधित किया। सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों का हुजूम देखने लायक था,कार्यक्रम का संचालन आनंद पारीक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *