एंकर – बीकानेर दौरे पर आए केंद्रीय कला एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज बंगाल में मेडिकल छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हमला बोला वही उन्होंने बीकानेर मेंगौचर भूमि को रकबा राज में बदलने पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहाकि बंगाल में अराजकता का माहौल है, अभी कुछ दिन लहू लुहान हालत में टीएमसी के गुंडो द्वारा पीटे गए सासंद के वीडियो को देखा था, महिलाओं का असुरक्षित होना अब नई बात नहीं है लेकिन महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी इस तरह के असंवेदनशील बयान ममता बनर्जी जी ने दिए हैं,बेहतर यह होता कि उन दरिंदों पर कठोर कार्रवाई करती ताकि भविष्य में इस तरह की दरिंदगी करने का दुःसाहस करने से पहले कई बार उसे सोचना पड़ता,लेकिन ममता बनर्जी के इस कथन का जवाब आने वाले चुनाव में वहां की महिलाए निश्चित रूप से देगी।
वही उन्होंने बीकानेर में गौचर भूमि को रिकॉर्ड में सरकारी भूमि दर्शाने पर नाराजगी जताते हुए कहाकि गाय और गौचर आमजन की आस्था से जुड़ा विषय है,यदि ऐसे हुए है तो इसे ठीक करना आवश्यक है। जनभावना के सामने सरकार को इसे ठीक करना ही होगा।
बाइट – गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय मंत्री।