बीकानेर
नौतपा में प्रदेश में गर्मी रोजाना नए रेकॉर्ड बना रही है। आसमान से आग बरस रही है। लोगों का गर्मी के मारे बुरा हाल है। तेज गर्मी का आलम यह है कि बालू पर पापड़ सिक रहा है तो कही गर्मी में आमलेट तक बन रहा है। ऐसा ही एक प्रयोग मेहरों के बास निवासी केशव मेहरा ने किया है। उसने तपती धूप में अंडे को एक प्लेट में रख दिया वो दो से ढाई घंटे में ही अंडा उबल कर आमलेट में परिवर्तित हो गया।अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया और अगले कुछ दिनों तक लू की स्थिति से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मौसम का पूर्वानुमान जारी कर प्रदेश के 20 जिलों में लू और गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। दरअसल, ग्रहों के राजा सूर्य 25 मई से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर गए हैं। जिसका समापन 2 जून को हो जाएगा। सूर्यदेव का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करना बेहद शुभ माना जाता है। नौतपा में पृथ्वी सबसे ज्यादा गर्म रहती है। इस साल गुरु और शुक्र अस्त होने की वजह से आंधी बारिश की भी संभावनाएं है। नौतपा में जितनी गर्मी पड़ेगी, उतनी अच्छी बारिश की संभावना ज्यादा रहने वाली है। इस साल मानसून में अच्छी बारिश होने के कारण खेती किसानी भी अच्छी होने की उम्मीद है। नौतपा में गर्मी से बचने के लिए भक्त सूर्यदेव की उपासना करते हैं। इससे भक्तों को उनका आशीर्वाद मिलती है। सालाना सूर्य 15 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में गोचर करता है और इन्हीं 15 दिन के शुरुआती नौ दिनों को नौतपा कहा जाता है। इन नौ दिनों में सूर्य और पृथ्वी आमने-सामने होते हैं, जिसे नौतपा कहा जाता है।
