बीकानेर में आज दो दिवसीय इंटर फ्रंटियर गोल्फर्स टूर्नामेंट का शुभारंभ बीएसएफ कैंप में किया गया।टूर्नामेंट का उद्घाटन एम एल गर्ग आई जी राजस्थान फ्रंटियर ने किया। इस टूर्नामेंट में देशभर के फ्रंटियर्स से कुल 84 अधिकारी भाग ले रहे हैं। पहली बार बीकानेर में आयोजित इस टूर्नामेंट से बीएसएफ की राष्ट्रीय स्तर की गोल्फ टीम का गठन किया जाएगा। इस टूर्नामेंट में बीएसएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। जिसमे आईजी और डीआईजी शामिल है। राष्ट्रीय स्तर का ऐसा आयोजन बीकानेर में होना के पीछे यहां का सुंदर गोल्फ कोर्स मुख्य कारण रहा।प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गोल्फर्स को मेडल्स और ट्रॉफी प्रदान की जाएंगी।
बाइट- पुष्पेंद्र सिंह राठौर, सेवानिवृत्त महानिरीक्षक,बीएसएफ।
