बीकानेर। श्रीगंगानगर जिले में पुलिस की कार्यप्रणाली और नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर गुरूवार को वहां लोगों ने आईजी कार्यालय के बाहर धरना शुरूकिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार,मेडिकल नशे की अवैध बिक्री और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो एक नवंबर को जिला बंद किया जाएगा। आईजी हेमन्त शर्मा को सौंपे ज्ञापन में अवगत करवाया कि एसपी अमृता दुहन को शिकायत के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय पुलिस नशे का व्यापार करने वालों के साथ है। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि जिले में नशे का कारोबार तेजी से फैल रहा है और पुलिस कार्रवाई से बचने वालों को संरक्षण मिल रहा है। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में विजयनगर में दर्ज मुकदमे वापस लेने,नशा तस्करों पर सख्त कार्रवाई,रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी,नशे से जुड़ी सूचनाएं लीक करने वाले कर्मचारियों की जांच और जुआ-सट्टे पर पूर्ण प्रतिबंध शामिल हैं।