बीकानेर
कतरियासर स्थित जसनाथ जी मंदिर से चोरी हुए चांदी के छत्र की बरामदगी को लेकर बीकानेर में विरोध तेज हो गया है। शुक्रवार को धरनार्थियों ने बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर में थालियां बजाकर विरोध दर्ज कराया और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।धरनार्थियों ने बताया कि मंदिर से 17 अप्रैल 2023 को करीब 40 किलो वजनी चांदी का छत्र चोरी हो गया था। घटना को हुए डेढ़ साल से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक न तो चोरी का खुलासा हो पाया है और न ही चोरों का सुराग मिला है।
पिछले 14 दिनों से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना जारी है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिस यदि जल्द कार्रवाई नहीं करती, तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में अजय ज्याणी, यूथ कांग्रेस देहात अध्यक्ष भंवर कूकणा सहित कई युवा मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि जसनाथ जी भक्तों की आस्था से जुड़ी इस चोरी के मामले में पुलिस की निष्क्रियता असहनीय है। धरनार्थियों ने चेतावनी दी कि अगर चोरी हुआ छत्र बरामद नहीं हुआ और चोरों को गिरफ्तार नहीं किया गया।
