गोविंदसर गांव के एक सांसी परिवार का घर हुआ जलकर राख..
घटना दिनांक 17 अक्टूबर दोपहर 1 बजे की भंवर राम सांसी पुत्र धू डा राम सांसी के झोपड़े में लगी आग घर के सदस्य खेती का काम करने खेत गए थे पीछे उनके घर में अचानक बने झोंपड़े में लगी आग झोपड़े में रखा सारा समान ,अनाज , गहने ओर नगदी जलकर हुए राख …पूरे घर में गमगीन माहौल यूथ आइकॉन गोविंदसर खेत पाल जी ओर सरपंच प्रतिनिधि पहुंचे मौके पर गरीब परिवार को बंधाया ढाढस।
यूथ आइकॉन गोविंदसर ने प्रशाशन अनुरोध किया कि एक गरीब परिवार जो मजदूरी करके अपना पेट पालता है उनका घर जलने से सब कुछ बिखर गया उन्हें सरकारी सहायता देकर इनका सहारा बनने में सहयोग करे ।
