बीकानेर दौरे पर आई केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने आज बिहार चुनाव को लेकर राहुल गांधी और लालू परिवार पर हमला बोला उन्होंने कहाकि राहुल गांधी जो मुद्दा बिहार में बनाना चाहते थे वो बना नहीं,उन्होंने यात्राए भी अलग अलग की,उनके गठबंधन में सीटों का बटवारा भी नहीं हुआ। हम सीटों के बटवारे में भी उनसे आगे है। कल में बिहार के एक प्रोग्राम में था जहा केंडिडेट जनता दल यू का था लेकिन भाजपा के सभी लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। यह एनडीए गठबंधन की ताकत बिहार में नजर आ रही है और हम सुशासन के बल पर चुनाव भी जीतेंगे।
