एएसजी आई हॉस्पिटल ने की ये अनूठी पहल,जाने क्या
बीकानेर। दृष्टि स्वास्थ्य में ओनली द बेस्ट के प्रति प्रतिबद्ध के उदेद्श्य से एएसजीआई हॉस्पिटल ने अनूठी पहल करते हुए दीपावली के दौरान पटाखों से संबंधित दुर्घटनाओं के बढ़ते जोखिम को ध्यान में रखते हुए अस्पताल 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में आंख की चोटों के लिए नि:शुल्क परामर्श और आवश्यक सर्जरी करेगा। यह सेवा 15 से 24 अक्टूबर तक रानीबाजार स्थित एएसजी आई हॉस्पिटल केंद्र पर उपलब्ध रहेगी। पत्रकारों को जानकारी देते हुए अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ पंकज ढाका ने बताया कि इस नि:शुल्क परामर्श के दौरान कि सी प्रकार की सर्जरी की आवश्यकता होने पर सुलभ और उच्च-गुणवत्ता वाली देखभाल सुनिश्चित करने के लिए,मरीजों को केवल फार्मेसी, एनेस्थीसिया और ऑप्टिकल सेवाओं के लिए लागत वहन करनी होगी। डॉ ढाका ने आंकड़ों पर चर्चा करते हुए बताया कि 2023 के राष्ट्रीय डेटा के अनुसार, भारत भर में पटाखों से संबंधित आंख की चोटों के 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए,जिसमें लगभग 60 प्रतिशत 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रभावित किया गया और लगभग 10 प्रतिशत स्थायी दृष्टि हानि का परिणाम हुआ। ये आंकड़े कमजोर समूहों की सुरक्षा और सुरक्षित उत्सव सुनिश्चित करने के लिए निवारक उपायों की तत्काल आवश्यकता को उजागर करते हैं। अध्ययनों से संकेत मिलता है कि उत्सव की अवधि के दौरान आपातकालीन नेत्र आघात के 20 प्रतिशत तक पटाखों के कारण होते हैं, जिसमें 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चे लगभग 30 प्रतिशत मामलों के लिए जिम्मेदार होते हैं और पुरुष 85 प्रतिशत प्रभावित व्यक्तियों का गठन करते हैं। पत्रकार वार्ता में डॉ अ ंशुमान गहलोत,डॉ अभिजीत बेनीवाल,डॉ गार्गी शर्मा व डॉ शिवम बंसल भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *