बीकानेर
43 वे दिव्य व विशेष पूजन अनुष्ठान में सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित हुई श्री लक्ष्मी माताजी की दिव्य व विशेष तस्वीरो को निःशुल्क रूप से वितरण का अनुष्ठान नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में शुरू हुवा
भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा के द्वारा 43 वे दिव्य व विशेष पूजन अनुष्ठान में सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित हुई श्री लक्ष्मी माताजी की परम्परागत तस्वीरो को सभी सनातन श्रदालुओं को निःशुल्क रूप से वितरित किए जाने का अनुष्ठान नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर स्थित गढ़ गणेश मंदिर में पूजन अनुष्ठान के साधक पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति व सनातन सार्वभौम महासभा, राष्ट्रीय संयोजक गढ़ गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी नवरतन सेवग, पुजारी श्रीराम देराश्री पुजारी बुलाकी सेवग पुजारी शुभम सेवग व लक्ष्मीनाथ जी के भक्तगण बंसीलाल व्यास (लालजी) मदन लाल पुरोहित चांद भा श्रीमाली सुरेंद्र जोशी महेश पारीक नवल कल्ला सुरेश व्यास डॉ एस के पुरोहित, द्वारा विधिवत रूप से शुरू किया गया तस्वीरो के वितरण हेतु तीन मुख्य वितरण केंद्र सहित 151 मंदिरों में बनाए गए सहयोगी वितरण केन्द्र के माध्यम से जिले व शहर के इच्छुक श्रद्धालुओं को दीपावली पर पूजन हेतु वितरित की जाएगी
मुख्य वितरण केंद्र- अभिमंत्रित तस्वीरों के वितरण हेतु नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर, धनीनाथ गिरि मठ पंच मंदिर कोटगेट बीकानेर, श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिव मठ शिवबाड़ी में मुख्य वितरण केन्द्र शुरू करवाया गया है जिले/शहर के सनातन श्रद्धालुओं की सेवा व सुविधा हेतु 151 मंदिरों में सहयोगी वितरण केंद्र स्थापित किए गए हैं सभी स्थानों पर दिव्य व विशेष लक्ष्मीमाताजी की अभिमंत्रित तस्वीरो का निःशुल्क वितरण प्रातः सात बजे से इग्यारह बजे व सांयम छ बजे से नो बजे तक मंदिर समय के अनुसार होगा नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी में तस्वीर वितरण हेतु गढ़ गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी नवरतन सेवग पुजारी श्रीराम देराश्री बुलाकी पुजारी शुभम पुजारी के माध्यम से होगा
धनीनाथ मंदिर में शिवशंकर सेवग भवानी सेवग के माध्यम से तस्वीर का वितरण होगा
शिव बाड़ी मंदिर में पुजारी श्याम सुंदर जोशी के माध्यम से तस्वीर का वितरण होगा
सभी 151 मंदिरों में तस्वीरो का वितरण पुजारी जी के माध्यम से होगा सभी पुजारी वितरण के प्रभारी रहेंगे
दीपावली पर पंच दिवसीय दीप महोत्सव
धनीनाथ मंदिर नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर सहित सभी निर्धारित 151 मंदिरों में पंच दिवसीय दीप महोत्सव मनाया जाएगा
नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में छप्पन भोग अन्नकूट राम राम महोत्सव 22 अकटूबर 2025 को प्रातः दस बजे से होगा जिसमें विशेष पूजा कर छप्पन भोग नगर सेठ के दरबार में अर्पित होगा तथा भोग का प्रसाद सभी भक्तों को विष्णु के दशावतार की दिव्य व विशेष तस्वीर के साथ भेंट किया जाएगा
सादर प्रकाशनार्थ। शंकर लाल जोशी
संपादक महोदय। प्रभारी