बीकानेर
दीपावली पर शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 450 पुलिसकर्मी दो पारियों में तैनात रहेंगे। धार्मिक स्थलों पर पैदल गश्त के साथ मोबाइल पार्टियां भी सक्रिय रहेंगी।ट्रैफिक व्यवस्था के लिए 150 पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। केईएम रोड पर बाहर से आए छोटे व्यापारियों को सड़क पर दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। केवल पब्लिक पार्क गेट से जूनागढ़ और पब्लिक पार्क गेट से सार्दुल सिंह सर्किल तक अस्थायी दुकानें लगाई जा सकेंगी।ट्रैफिक इंस्पेक्टर नरेश निर्वाण ने बताया कि इस बार सार्दुल स्कूल, फोर्ट स्कूल और रतन बिहारी पार्क में पार्किंग की सुविधा रहेगी।
फोर्ट स्कूल से सटे राजीव मार्ग को तीन दिन तक खाली रखा जाएगा ताकि यातायात सुचारू रहे। शहर के 33 स्थानों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। स्थानीय निवासियों के लिए पास की व्यवस्था भी की गई है।
