बीकानेर। बीकानेर में इन दिनों प्रचंड गर्मी का दौर जारी है। जिससे बचने के लिये इंसान तो इंसान जीव जन्तु भी अनेक प्रकार के जतन करते नजर आ रहे है। वहीं स्वयंसेवी संस्थाएं भी आमजन को गर्मी से राहत पहुंचाने के लिये आगे आ रही है। कोई पेयजल की व्यवस्थाएं कर रहा है तो कोई ज्यूस बगैरह पिलाकर हलख की प्यास बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम अस्पताल में श्रीकृष्ण सेवी संस्थान की ओर से ठंडे पानी के कैम्पर लगाएं जा गये है। जहां बुधवार को ठंडे पानी के साथ साथ गन्ने व अन्य पदार्थों का ज्यूस आमजन को पिलाया गया। संस्थान की इस सेवा का मरीज,उनके परिजन तथा राहगीरों ने कतारबद्व होकर लाभ लिया। गौरतलब रहे कि श्रीकृष्ण सेवा संस्थान की ओर से पीबीएम में प्रतिदिन 300 से 400 ठंडे पानी के कैम्पर से शीतल पानी की व्यवस्था कर रही है। इतना ही नहीं संस्थान की ओर से कैंसर पीडि़तों के लिये भी रैन बसेरे में भोजन की व्यवस्था तथा रहने का प्रबंध दानदाताओं के सहयोग से करते आ रहे है। जिनका समय समय पर प्रशासन,चिकित्सकों,राजनेताओं ने सराहना करते हुए इस पुनीत कार्य का हिस्सा भी बने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *