हनुमानगढ़ जिले की पुलिस ने नशे माफिया के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसपी विकास सांगवान के निर्देश पर आज सुबह नशा तस्करी में संलिप्त सुरेंद्र कुमार और अनिल के अवैध निर्माण पर पुलिस ने बुलडोजर चला कर उसे ढहा दिया। इसके साथ ही रामदेव कॉलोनी की बेशकीमती 2 करोड रुपए के प्लाट पर कब्जा किए बैठे तस्करों के कब्जे को हटाकर पालिका को सुपुर्द किया गया। हनुमानगढ़ जिले की पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ अभियान छेड़ कर एक बेहतर संदेश देने का प्रयास किया है।