बीकानेर
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना: पांच ज्योतिर्लिंगों के लिए रवाना हुए संभाग के 705 वरिष्ठ नागरिक*
विधायक श्री जेठानंद व्यास और श्रीमती सुमन छाजेड़ ने दिखाई हरी झंडी*
बीकानेर, 5 नवंबर। देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, त्रंबकेश्वर, घृष्णेश्वर तथा एलोरा के लिए विशेष ट्रेन बुधवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।

बीकानेर (पश्चिम) विधानसभा क्षेत्र विधायक श्री जेठानंद व्यास तथा श्रीमती सुमन छाजेड़ ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।
इस अवसर पर श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मान देने के उद्देश्य से इस योजना में कई नवाचार किए हैं। पहली बार सभी वरिष्ठ यात्रियों को वातानुकूलित ट्रेन में यात्रा करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी कारण से यात्रा न कर पाने वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह योजना वरदान साबित हो रही है। वे अपने जीवन में कम से कम एक तीर्थ स्थान की यात्रा ससम्मान कर रहे हैं। उन्होंने सभी वरिष्ठ नागरिकों को शुभकामनाएं तथा देवस्थान विभाग के अधिकारियों को समुचित व्यवस्थाएं चकाच बंद रखने के निर्देश दिए।
श्रीमती सुमन छाजेड़ ने कहा कि यह योजना सरकार की वरिष्ठजनों के प्रति मान-सम्मान की भावना को दर्शाती है। योजना के तहत यात्रियों के ट्रेन में आने-जाने से लेकर ठहरने भोजन तथा स्थानीय ऑटो आदि की व्यवस्था भी सरकार द्वारा निशुल्क करवाई जाएगी।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त श्री गौरव सोनी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पांच ज्योतिर्लिंगों की यात्रा के लिए रवाना हुई ट्रेन में बीकानेर संभाग के 705 वरिष्ठ नागरिक रवाना हुए। इनमें बीकानेर और चूरू के 421 तथा श्रीगंगानगर एवं हनुमानगढ़ के 284 वरिष्ठ नागरिक शामिल हैं। वहीं जयपुर संभाग के 200 वरिष्ठ नागरिक जयपुर रेलवे स्टेशन से इसमें शामिल होंगे। ट्रेन के प्रत्येक डिब्बे में दो-दो के हिसाब से कुल 20 अनुरक्षण बीकानेर से रवाना हुए। वहीं आठ अनुरक्षण जयपुर से साथ होंगे। ट्रेन के साथ एक प्रभारी, एक डॉक्टर सहित दो नर्सिंग कर्मी भी रहेंगे। पहली बार वातानुकूलित ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों को यात्रा करवाई जा रही है।
देवस्थान विभाग की निरीक्षक श्रीमती सोनिया रंगा ने बताया कि इस वर्ष बीकानेर से रवाना होने वाली यह चौथी विशेष ट्रेन है। इसी क्रम में 2 दिसंबर को बीकानेर से गंगासागर के लिए तथा 11 दिसंबर को हनुमानगढ़ से रामेश्वरम के लिए विशेष ट्रेन रवाना होगी। उन्होंने बताया कि पांच ज्योतिर्लिंगों के लिए बुधवार को रवाना हुए यह ट्रेन 11 नवंबर को वापिस बीकानेर लौटेगी।
इस दौरान पूर्व उप महापौर श्री राजेंद्र पवार, पूर्व पार्षद श्री नरेश जोशी, श्री श्याम सिंह हाडला, श्री रघुवीर प्रजापत, श्री गोविंद कच्छावा सहित देवस्थान विभाग के श्री महेश शर्मा, श्री रितेश श्रीमाली, श्रीमती अनुसूया, श्री अभिषेक श्रीमाली, श्री संदीप, श्री कल्पेश शर्मा, श्री पुरुषोत्तम शर्मा, श्री मोहन, श्रीमती सोनू शर्मा सहित अन्य कार्मिक और नागरिक मौजूद रहे।
वहीं हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के यात्रियों के टिकट वितरण के लिए सहायक आयुक्त हनुमानगढ़ श्री ओम प्रकाश सीरवी, श्री सलीम, श्री महेश ओझा, श्री करणी सिंह, श्री लाल सिंह छीपा, श्री मदन और श्री खुशाल भरद्वाज आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *