सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का 356 वां प्रकाश पर्व बुधवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। जयंती के उपलक्ष्य में अखंड साहिब पाठ,शब्द कीर्तन,अरदास और लंगर का आयोजन कर गुरु का भोग लगा कर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के सिख समुदाय के लोग रुंद गुरुदारे पर पहुंचे,जहां पर उन्होंने कीर्तन में भाग लेकर प्रसादी पाई।इस मौके पर गुरुनानक देव के जीवन के बारे में श्रद्धालुओं को बताया गया। गुरु नानक सिखों के प्रथम गुरु हैं और इन्हें गुरु नानक,गुरु नानक देव जी,बाबा नानक और नानकशाह नामों से संबोधित करते हैं और गुरुनानक जी धरती पर सामाजिक बुराइयों को दूर करने आये और प्रेम का संदेश देने आए थे।शाम के दिवान में भी शब्द कीर्तन गायन हुआ। इस अवसर पर गुरुद्वारों में व घरों मे दीपक जलाए गए व रोशनी की खास व्यवस्था की गई।
