बीकानेर में आज चिंतामणि जैन मंदिर प्रन्यास के तत्वावधान में कार्तिक पूर्णिमा पर भगवान महावीर की सवारी गाजे बाजे के साथ निकली गई। भुजिया बाजार से रवाना हुई यह सवारी कई मोहल्लो से होते हुए गोगागेट के बाहर गौड़ी पार्श्वनाथ मंदिर पहुंचेगी। सवारी के स्वागत के लिए अनेक जैन बाहुल्य मोहल्लों में स्वागत द्वार भी बनाए गए। वही भजन मंडलियों ने अपनी प्रस्तुतियों से माहौल भक्तिभाव से भर दिया।
