बीकानेर में देशनोक करणी माता पवित्र ओरण की परिक्रमा में मंदिर से लेकर पूरे परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। मां करणी के जयकारों से परिक्रमा मार्ग गूंज रहा है। परिक्रमा को लेकर श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास की और से सभी व्यवस्थाएं की गई है। 36 किलोमीटर ओरण की परिक्रमा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि कार्तिक शुक्ला चतुर्दशी को इस ओरण भूमि में देवी-देवता विराजते हैं। इसी लिए बड़ी सख्या में दूर-दूर से श्रद्धालु ओरण परिक्रमा कर मां करणी की पूजा करते हैं।
