बाड़मेर जिला उप कारागृह में बंदी की मौत के मामले में हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों के विरुद्ध तुरंत कार्यवाही की मांग को लेकर बाड़मेर कारागृह के आगे जारी धरने में पहुंचे शिव विधायक और बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा एक 25 साल के युवा की इस तरह से मौत हो जाना बेहद दुखद है वह भी 24 घंटे जेल प्रशासन की देखरेख के बावजूद इस तरह से तबियत बिगड़ने से मौत बड़े सवाल खड़े करती है साथियों उन्होंने जिला कारागृह में क्षमता से अधिक बंदियों को रखने पर भी सवाल उठाते हुए कहा की 150 के करीब कैदियों को क्षमता वाली जगह में 300 से ज्यादा कैदियों रखा हुआ है और इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा हैं ऐसे में उन्होंने कहा की कारागृह में बंद लोग इंसान है उन्हें भी ठंडी हवा मिलने का हक है लेकिन जेल प्रशासन द्वारा उनके साथ जानवरों की तरह व्यवहार किया जा रहा है साथ ही उन्होंने कैदी जय सिंह की मौत को हत्या बताते हुए हत्या का मामला दर्ज कर मामले में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है और समय रहते मांगे नहीं माने जाने पर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर महा पड़ाव डालने की चेतावनी दी है।