पूजा के सुसाइड मामले में आया नया मोड़, आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का लगाया आरोप
बीकानेर। पूजा सुसाइड मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया। जब मृतका के पीहर पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए मोर्चरी के बाहर धरना देते हुए शव लेने से इनकार कर दिया।
दरअसल, मामला जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र का है। बता दें कि बुधवार को पवनपुरी निवासी पूजा सोनी पत्नी संजय सोनी ने सुसाइड कर लिया था। अपने ससुराल में उसने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला समाप्त कर ली थी। इससे आक्रोशित मृतका के परिजनों ने मोर्चरी के बाहर धरना देते हुए ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया है कि पूजा को ससुराल वालों ने दहेज के लिए तंग परेशान किया तथा आत्महत्या करने के लिए विवश कर दिया। इन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव लेने से इनकार कर दिया। मृतका के पिता मूलचन्द सोनी ने दामाद संजय सोनी, सास पुष्पा देवी, मामा ससुर फतेहराय सोनी, कन्हैयालाल सोनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। आरोप लगाया कि आरोपियों ने पूजा को दहेज के लिए इतना तंग व परेशान किया तथा उसको आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित कर दिया। जिसकी वजह से पूजा ने जान दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *