रोहित गोदारा गैंग का गुर्गा रोहित ढोली निवासी सिंहथल पुलिस थाना नापासर गिरफ़्तार को गिरफ़्तार किया गया है, रोहित ढोली व अन्य के विरुद्ध संगठित गिरोह बनाकर अपराध करने के प्रावधानों के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है पूर्व में भी रोहित ढोली को पुलिस थाना गंगाशहर में Arms एक्ट में गिरफ़्तार किया गया था , गिरफ़्तार अभियुक्त से पूछताछ व तकनीकी अनुसंधान जा रहा है ।
