वंदे मातरम@150
549 चिकित्सा संस्थानों पर 4 हजार से ज्यादा व्यक्तियों ने एक साथ गाया “वंदे मातरम”*
बीकानेर, 15 नवम्बर। वंदे मातरम राष्ट्र गीत के 150 वर्ष कार्यक्रम श्रृंखला में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर एक साथ वंदे मातरम गीत गाया गया और स्वदेशी अपनाने की शपथ ग्रहण की गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि जिले के समस्त जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, शहरी- ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आयुष्मान आरोग्य मंदिर व उप स्वास्थ्य केंद्रों सहित कुल 549 चिकित्सा संस्थानों पर प्रातः 11:00 बजे एक साथ वंदे मातरम गीत गाया गया। अस्पताल के चिकित्सक, नर्सिंग कर्मचारी, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ उपस्थित मरीज और उनके परिजनों ने भी सुर से सुर मिलाया। इस प्रकार कल 4,169 व्यक्ति इस महा आयोजन के प्रतिभागी बने। इसी दौरान स्वदेशी अपनाने और देश के विकास में योगदान देने की शपथ भी सभी को दिलाई गई।
लूणकरणसर में सर्वाधिक 865 व्यक्तियों ने गाया वंदे मातरम
जिला कार्यक्रम समन्वयक मालकोश आचार्य ने जानकारी दी कि ब्लॉक लूणकरणसर में 72 चिकित्सा संस्थानों पर सर्वाधिक 865 व्यक्तियों ने राष्ट्रगीत का गायन किया। ब्लॉक नोखा पांचू में 123 संस्थान पर 612 व्यक्तियों ने, ब्लॉक श्री डूंगरगढ़ में 58 संस्थानों पर 512 व्यक्तियों ने, खाजूवाला में 30 संस्थानों पर 213 ने, पूगल में 56 संस्थानों पर 284 ने, बीकानेर ग्रामीण के 68 संस्थानों पर 473 ने, कोलायत के 59 संस्थानों पर 537 ने तथा बीकानेर शहरी क्षेत्र के 49 चिकित्सा संस्थानों पर 495 व्यक्तियों ने एक साथ राष्ट्रगीत गाकर गीत के रचयिता बंकिम चंद्र चटर्जी और स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।
