बीकानेर के जूनागढ़ किले के आगे शाम को वर्ल्ड रिमेंबरेंस डे और राज्य सड़क सुरक्षा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर नम्रता वृष्णि,आरटीओ अनिल पंड्या,टीआई नरेश निर्वाण,ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ बीएल खजोटिया सहित कई अधिकारी-कर्मचारी,सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। कलेक्टर में सभी को सड़क सुरक्षा नियमो की पालना की शपथ दिलाई वही कैंडल जलाकर सड़क दुर्घटनाओं में दिवंगत हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान परिवहन विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश साझा किए गए।
