बीकानेर में राजकीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय सबंध चिकित्सालय में आज नेचरोपैथी डे पर प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में विभिन्न प्राकृतिक चिकित्सा उपक्रम जैसे जल नेति,रबर नेति,सूत्र नेति,एनीमा, मिट्टी चिकित्सा( मिट्टी पट्टी), क्रोमो थिरेपी,डिटोक्स वाटर एवं हर्बल फेस पैक के माध्यम से उपचार किया गया। प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ संतोष शेषमा ने कहाकि एलोपैथिक दवाओं के अनेक साइड इफेक्ट सामने आ रहे है। वही प्राकृतिक चिकित्सा का आधार ही सम्पूर्ण शरीर को डिटोक्स करते हुए शरीर व मन दोनों को स्वास्थ्य प्रदान करना है। इस अवसर अंकुरितअन्न एवं हर्बल पेय पदार्थों के सेवन का महत्व आमजन को बताया गया।
