बीकानेर मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने बीएलओ के साथ एसआईआर में लगाई गई ड्यूटी के लिए अतिरिक्त मानदेय देने और मानदेय नहीं देने पर ड्यूटी से हटाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन भी सौपा। प्रदर्शन में आए भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर व्यास ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चो में पोषण का कार्य करती है। इस के बाद पूरा दिन उन्हें एसआईआर ड्यूटी में लगाना गलत है। हम इसका विरोध करते है। क्योकि सरकारी कर्मचारियों को ड्यूटी का अलग से मानदेय दिया जाता है लेकिन इन्हे कोई मानदेय नहीं मिल रहा है। ऐसे में इन्हे तुरंत ड्यूटी से हटाया जाए।
