राष्ट्र सेविका समिति की शौर्य वाहन यात्रा हुई संपन्न- गूंजा झांसी की रानी की जय
मणिकर्णिका जयंती के उपलक्ष में 19 नवंबर की संध्या गंगा शहर से समिति द्वारा शौर्य वाहन यात्रा का आयोजन किया गया। झांसी की रानी राष्ट्र सेविका समिति के तीन प्रमुख आदर्शों में से नेतृत्व की आदर्श हैं, लक्ष्मी बाई का जन्म भारत के लिए संपूर्ण भारत के लिए एक गौरव का विषय है ऐसे समय में जब अंग्रेजों की गुलामी की काली छाया भारत पर फैली हुई थी तब महिला होने के बाद भी अपने और अपने राष्ट्र के अधिकारों के लिए उन्होंने आवाज उठाई और विद्रोह किया।
महानगर कार्यवाहिका ममता जी पुरोहित ने यात्रा का आह्वान करते हुए बताया कि आधुनिक समय में प्रत्येक नारी को अपने अंदर बैठी लक्ष्मीबाई को जगाकर समाज में व्याप्त बुराईयों और कुरीतियों से लड़ना होगा । जब हर घर में एक लक्ष्मीबाई जागेगी तभी हमारी ये यात्रा सफल हो पाएगी।
यह यात्रा राजस्थानी क्लब, नया बस स्टैंड के सामने, गंगाशहर से शाम 4:00 बजे प्रारंभ होकर करनाणी मोहल्ला ,अरुणोदय विद्या मंदिर, कांकड़ बाला हनुमान ,गोपेश्वर मंदिर, कुम्हारों का मोहल्ला,महावीर वाटिका, मैन बाजार गंगाशहर, बाबा रामदेव रोड,भाटियों की गली,बायां जी का मंदिर भीनासर,चित्रा ice फैक्ट्री,जवाहर विद्या पीठ,इंद्रा चौक,गांधी चौक,बोथरा चौक 1st ,पाबू चौक होते हुए गणगौर पार्क में समाप्त हुई। यात्रा का विविध संगठनों और सज्जन सकती ने प्रत्येक चौराहे पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
यात्रा में समिति से वणिका जी, मुस्कान जी, चंद्रकला जी आचार्य , ममता जी पुरोहित ,मीनाक्षी जी सोनी, किरण जी राजपुरोहित, आकांक्षा जी , पुष्पा जी,कविता जी ,प्रेमलता जी , आदि कार्यकर्ताओं सहित लगभग 77 दुपहिया और 4 अन्य वाहन रहे।
सेविकाओं की कुल संख्या 223 रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *