एंकर – बीकानेर में आज केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने “टूर द थार” कार्यक्रम को लेकर सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब हुए। मंत्री मेघवाल ने कहाकि 23 नवंबर को नौरंगदेसर से देसलसर तक “टूर द थार” साइकल राइड कार्यक्रम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में देश और विदेश के साइक्लिस्ट भाग लेंगे फ़्रांस,सिंगापुर व स्विजरलैंड के साइक्लिस्ट ने रजिस्टेशन करवाया है। वही जर्मनी से भी प्रतिभागी आने की संभावना है। कुल 750 साइक्लिस्ट इस इवेंट में भाग लगे। विजेताओं को पुरुस्कार की नगद राशि भी दी जाएगी। वही उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहाकि देश की संवैधानिक संस्थाएं जो अच्छा काम किया है अब तक उनको बदनाम करने में क्यों लगे हुए हो आप, कांग्रेस के शासन में भी यही संवैधानिक संस्थाएं थी,अब आप शासन में नहीं हो तो आप बदनाम कर रहे हो, इससे देश की बदनामी होती है। राहुल गांधी जी कभी कभी यह देखते नहीं है की वो भाजपा की आलोचना करे,सरकार की आलोचना करे वो उनका धर्म है लेकिन वो भाजपा,सरकार की आलोचना करते करते देश की आलोचना करने लगते है वो ठीक नहीं है वो भी तो इस देश के नेताप्रतिपक्ष है ना। वही उन्होंने एसआईआर को लेकर कहाकि जो मतदाता बनने लायक नहीं है उनके नाम कैसे रहेंगे सूची में यही तो एसआईआर है इससे पहले कांग्रेस ने भी तो की है एसआईआर।
बाइट- अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कानून मंत्री।
