बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में संविदाकार्मिको को कई महा से वेतन नहीं देने के विरोध में आज कांग्रेस नेता अरुण व्यास के साथ कार्मिको ने एसएसबी अधीक्षक डॉ संजीव बुरी का घेराव किया। अरुण व्यास ने कहाकि लम्बे समय से ठेकेदार संविदाकार्मिको का भुगतान नहीं कर रहा है। तय मानदेय में भी कटौती कर रहा है। पीएफ और ईएसआई का पैसा भी नहीं दिया जा रहा है। कार्मिक जब आवाज उठाते है तो नौकरी से निकलने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने कहाकि ठेकेदार फर्म की मनमानी और शोषण को बर्दास्त नहीं किया जाएगा। यदि 48 घंटे में वेतन सहित समस्त बकाया भुगतान नहीं देने पर आंदोलन किया जाएगा।
बाइट- अरुण व्यास,कांग्रेस नेता।
