बीकानेर।संभाग के सबसे बड़े पीबीएम अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को भाजयुमो के प्रतिनिधि मंडल ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से मुलाकात की और व्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त करने की मांग उठाई। प्रतिनिधि मंडल ने अस्पताल परिसर में फैली अव्यवस्थाओं की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन उसका असर धरातल पर नजर नहीं आ रहा।इस बीच बुधवार देर रात कैंसर अस्पताल में भर्ती एक महिला को गलत खून चढ़ाने के गंभीर मामले को लेकर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि मामला गंभीर होने के कारण दो अलग-अलग जांच कमेटियां बनाई गई हैं, जो पूरे प्रकरण की जांच करेंगी और दो दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
भाजयुमो प्रतिनिधि मंडल प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा और पीबीएम अधीक्षक डॉ. बी.सी. घीया के साथ उन स्थानों पर भी पहुंचा, जहां अव्यवस्थाएं पाई गईं। इस दौरान नेताओं ने एक-एक कर समस्याएं गिनाई। अन्य समस्याओं को लेकर भी प्राचार्य, अधीक्षक और स्टाफ के साथ चर्चा कर शीघ्र समाधान की मांग की गई।प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र वर्मा ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही व्यवस्थाओं में सुधार किया जाएगा और भविष्य में ऐसी शिकायतें न आएं, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह मेड़तिया, भाजयुमो अध्यक्ष वेदव्यास, विक्रम सिंह राजपुरोहित, भव्य दत्त भाटी, बृजमोहन पुरोहित, नंदकिशोर आचार्य, रौनक व्यास एवं ओंकारनाथ सिद्ध सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
