बीकानेर
पीबीएम अस्पताल से एक़ और बड़ी लापरवाही आई सामने
कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती महिला को चढ़ाया गलत ब्लड
महिला की तबीयत बिगड़ी तो चला पता, आनन-फानन में ब्लड को नर्सिंग स्टाफ ने रोका, हालांकि तब तक काफ़ी चढ़ चूका था ब्लड
मरीज के परिजनों ने लगाया लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप और अगर जान चली जाएगी तो इसका जिम्मेवार कौन होगा
ड्यूटी डॉक्टर मीडिया से बात करने की बजाय भागते रहे इधर-उधर, जवाब देना भी नहीं समझा उचित
घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता वेद व्यास पहुंचे मौके पर प्राचार्य डॉ सुरेंद्र वर्मा से बात कर स्थिती से करवाया अवगत, पीबीएम अधीक्षक डॉ बी सी घीया ने नहीं उठाया फ़ोन।
