बीकानेर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद,जोधपुर प्रांत का 61वा प्रांत अधिवेशन 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर आज प्रांत मंत्री पूनम भाटी ने प्रेस को जानकारी दी। तीन दिवसीय इस अधिवेशन में 21 जिलों के लगभग 700 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।अधिवेशन के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक एवं संगठन आत्मक विषयों पर व्यापक मंथन किया जाएगा।अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रिय मंत्री हर्षित ननोमा भाग लेंगे। तीन दिन तक अलग-अलग सत्रो में सामाजिक परिदृश्य,शैक्षिक परिदृश्य एवं सीमा क्षेत्र की चुनौतियां जैसे विषयों पर गहन चिंतन किया जाएगा।अधिवेशन में एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी वही 27 दिसंबर को शोभा यात्रा व खुले मंच का आयोजन भी किया जाएगा।
