बीकानेर के महाराजा गंगा सिंह का दशम दीक्षान्त समारोह कल संत मीरा बाई सभागार में आयोजित किया जाएगा।समारोह में कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, प्रो.के.जी.सुरेश, वरिष्ठ पत्रकार अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।विश्वविद्यालय कुलगुरू आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया की समारोह में परीक्षा वर्ष 2024 की कुल 1,20,812 उपाधियां,46 शोधार्थियों को विद्यावाचस्पति की उपाधि प्रदान की जायेगी। कुल 65 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेगे।समारोह में विधि संकाय की सुश्री लावण्या शर्मा को कुलाधिपति पदक एवं सामाजिक विज्ञान संकाय की सुश्री तन्नू को कुलगुरु पदक प्रदान किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में उपाधिया व मैडल में छात्रों की संख्या अधिक होने पर कुलगुरु दीक्षित ने खुशी व्यक्त की है। इसके साथ ही माननीय राज्यपाल एवं आमंत्रित अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय में पीएम रूसा प्रोजेक्ट के तहत तैयार भवनों का भी लोकार्पण किया जायेगा। प्रेसवार्ता में कुलसचिव जसवंत सिंह,अतिरिक्त कुलसचिव डॉ बिठ्ठल बिस्सा भी मौजूद रहे।
