*अरावली बचाओ संघर्ष समिति का केंडल मार्च, युवाओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जताया विरोध*
बीकानेर। अरावली बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर गुरुवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय से शहीद स्मारक तक केंडल मार्च निकाला गया। कांग्रेस नेता राम निवास कूकना के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।कैंडल मार्च के दौरान प्रदर्शनकारियों ने अरावली पर्वत श्रृंखला को बचाने की मांग उठाई। राम निवास कूकना ने कहा कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेकर ऐसे फरमान और नोटिफिकेशन जारी कर रही है, जिनसे अरावली के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा अरावली को नष्ट करने की है।
कूकना ने कहा कि अरावली हमारी जीवन रेखा है, जो पर्यावरण संतुलन, जल संरक्षण और जलवायु के लिए बेहद जरूरी है। यदि अरावली को नुकसान पहुंचा तो इसका दुष्प्रभाव पूरे राजस्थान और देश पर पड़ेगा।
कैंडल मार्च में शामिल युवाओं ने केंद्र सरकार से अरावली से संबंधित सभी नोटिफिकेशन वापस लेने और इस प्राचीन पर्वत श्रृंखला को संरक्षित करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अरावली को बचाने के लिए ठोस प्रयास नहीं किए गए तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
