बीकानेर के बिश्नोई धर्मशाला में समाज के लोगो ने धर्मगुरुओ की मौजुदगी प्रदेश में खेजड़ी के पेड़ो की कटाई को लेकर एक बैठक का आयोजन किया। इसमें राजस्थान सरकार की कैबिनेट बैठक में पेड़ों से संबंधित बनाए गए कानून की निंदा की गई। और सरकार से पर्यावरण बचाने के लिए कठोर कानून बनाने की मांग रखी। मुकाम पीठाधीश्वर स्वामी रामानंद ने कहाकि सोलर प्लांटों के चलते पश्चिमी राजस्थान में खेजड़ी के पेड़ो को बड़ी संख्या में काटा जा रहा है। लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में बीकानेर में 2 फरवरी 26 को विशाल महापड़ाव डाला जाएगा जिसमे बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोगो को बुलाया गया है। महापड़ाव में जो फैसला होगा उसके अनुसार पुरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा। बैठक में बालोतरा से आए परताराम बिश्नोई ने कहाकि महापड़ाव को लेकर प्रदेशभर में जनजागरण अभियान चलाया जाएगा।
