नीमकाथाना
ज्वेलरी व्यापारी से लूट मामले का पर्दाफाश दो मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार
नीमकाथाना जिले के उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के दीपपुरा ककराना में 13 मई की रात को ज्वेलरी व्यापारी अपनी दुकान बंद कर घर जा रहा था इस दौरान बोलोरो गाड़ी में सवार होकर आए नकाबपोश बदमाशों ने हथियार की नोक पर ज्वेलरी व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लूट मामले में हरियाणा के दो मुख्य आरोपी सहित तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसमें लूट में शामिल हरियाणा की एक लड़की को भी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं। इस दौरान लूट के मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए नीमकाथाना डीएसटी टीम व साइबर सैल की विशेष भूमिका रही वहीं आरोपियों के खिलाफ राजस्थान के विभिन्न स्थानों में कुल 14 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी घटनास्थल से मामले की जांच पड़ताल करते हुए। आखिर मुख्य आरोपियों तक पहुंच कर दो मुख्य आरोपी सहित कल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं अन्य सहयोग करने वाले आरोपी सहित अन्य आरोपियों का तलाश करने में लगी हुई है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो मुख्य आरोपी जिसमें अभियुक्त चरखी दादरी हरियाणा व दूसरा आरोपी भिवानी हरियाणा सहित इसने उर्फ जिया पुत्री राजकुमार पत्नी अमित उर्फ गांधी यादव 20 साल पुराना बस स्टैंड अटेली मंडी महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश करने में लगी हुई है।
जिला स्पेशल टीम में यह रहे शामिल
स्पेशल टीम इंचार्ज सरदारमल, दिनेश कुमार, बलबीर, रामूराम, सैनी ,रोहिताश ,संजय, विद्याधर, की विशेष भूमिका रही है।
साइबर सैल टीम में शामिल सागरमल, बनवारी लाल, दीपक, की विशेष भूमिका रही है।
उदयपुरवाटी थाना अधिकारी गोपाल लाल ,रामसिंह ,भूपेंद्र, रोहिताश ,विक्रम ,अमित ,रोहित चोखाराम ,जयप्रकाश ,मनोज भी आरोपी की तलाश व गिरफ्तार करने में शामिल रहे।
