हनुमानगढ़ जिले की जंक्शन सिटी थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए 7.5 ग्राम हेरोइन सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जंक्शन सिटी थाना अधिकारी सतपाल बिश्नोई ने बताया की एसआई गजेंद्र शर्मा ने मय टीम गश्त के दौरान तीन तस्कर सोनू, लीलाधर और गगनदीप से 7.5 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। वहीं, तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी जप्त की गई है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की जांच एसआई चुंका को दी गई है।