जिले में पड़ रही तेज गर्मी के चलते जलापूर्ति पर्याप्त नहीं होने से लोगों का पारा अब चढ़ने लगा है और लोग आक्रोशित होकर आए दिन धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।इसी कड़ी में रामपुरा बस्ती क्षेत्र के निवासियों ने वार्ड पार्षद सुनील गेदर की अगुवाई में मुक्ता प्रसाद स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो का कहना था कि पिछले 20 दिनों से क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। जिससे लोग पीने के पानी के लिए भी मोहताज हो गए हैं ।हालत यह है कि सरकार और जिला प्रशासन बिजली और पानी की पर्याप्त सप्लाई का दावा कर रही है। लेकिन अनेक क्षेत्र ऐसे हैं जहां पीने के लिए पानी भी प्रशासन की ओर से मुहैया नहीं करवाया जा रहा। मजबूरन लोग महंगे दामों पर पानी की टैंकर खरीदने पड़ रहे हैं। पार्षद ने कहा कि अनेक बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत भी कराया लेकिन समस्या का समाधान अब तक नहीं हुआ है।
