जिला मुख्यालय पर जमीनी विवाद के चलते फायरिंग कर आम जन में दहशत फैलाने वाले आरोपीओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पाली जिला मुख्यालय पर सदर थाना क्षेत्र पुनायता रोड एरिया में फायरिंग की घटना कर क्षेत्र में दहशत फैलाने का एवं माहौल खराब करने वाले आरोपीओ को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया
जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देश से सदर थाना अधिकारी के नेतृत्व टीम का गठन किया गया
टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज एवं आपराधिक रिकार्ड पर अनुसंधान करते हुए मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस द्वारा पूछताछ में फायरिंग करने वाले आरोपी ओम प्रकाश सेन ,एव उसके साथी आरोपी द्वारा जमीनी विवाद के चलते जमीन पर कब्जा करवाने के लिए फायरिंग की गई
पुलिस द्वारा ओमप्रकाश पुत्र अमृतलाल सेन निवासी जंगीवाड़ा पाली दौलत सेन पुत्र ओमप्रकाश निवासी जगिवाड़ा पाली को गिरफ्तार किया
मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है
