अनूपगढ रावला मंडी के गांव 9 पीएसडी में आज दो अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरी एक की मौत
अनूपगढ जिले की रावला मंडी के गांव 9 पीएसडी में
आज दो अलग-अलग जगह पर आसमानी बिजली गिरने का मामला सामने आया है। रावला के गांव में 9 पीएसडी में स्थित एक ईंट भट्टे पर आसमानी बिजली गिरने के कारण वहां काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना इसी गांव में खेत में खेजड़ी के पेड़ पर आसमानी बिजली गिरने की है।
आज सुबह करीब 10 बजे गांव 9 पीएसडी में स्थित एक ईंट भट्टे की चिमनी के पास अचानक से आसमानी बिजली गिर गई। इस दौरान वहां मौके पर पांच मजदूर काम कर रहे थे। मगर आसमानी बिजली वहां काम कर रहे सोनू (20) पुत्र मांगीलाल निवासी एक एएनएम पर गिर गई। आसमानी बिजली गिरते ही सोनू अचेत हो गया। ग्रामीणों के द्वारा उसे रावला के सरकारी अस्पताल ले जाया गया
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोनू ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करता था।एसएचओ बलवंत सिंह ने बताया कि डॉक्टर के द्वारा सोनू को मृत घोषित किए जाने के बाद परिजन उसके शव को बिना पोस्टमॉर्टम के ही अपने घर ले गए। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस मृतक के घर गई और शव को मृतक के परिजनों की सहमति से लेकर रावला के सरकारी अस्पताल लेकर आई और शव का पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए उसे मॉच्र्युरी में रखवा दिया गया है। तहसीलदार सपना सोनी ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट तैयार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
खेत में खेजड़ी के पेड़ पर गिरी आसमानी बिजली तहसीलदार सपना सोनी ने बताया कि इस दौरान गांव 9 पीएसडी के एक खेत में खड़े खेजड़ी के पेड़ पर भी आसमानी बिजली गिर गई। खेत में गेहूं की फसल खड़ी थी, मगर गनीमत रही कि आसमानी बिजली खेजड़ी के पेड़ पर गिरने से बड़ा हादसा टल गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *