बीकानेर।गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग का नाम लेकर दो युवकों द्वारा एक जने से रूपयों की मांग करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर परिवादी रामपुरा बस्ती गली नंबर 2 निवासी विक्रम सिंह राठौड़ ने मुक्ता प्रसाद थाने में परिवाद पेश किया। जिसमें उसने बताया कि आज सुबह हरीश पूनिया व एक अन्य युवक उसके घर आया और उसने रुपए की मांग की। उस समय मैं घर पर नहीं था जिसके चलते उन्होंने घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल पर लोहे की रोड़ से वार कर बाइक तोड़ दी। परिवादी राठौड़ ने बताया कि तीन-चार दिन पहले भी इन दोनों युवकों ने रास्ता रोककर मुझे रुपए देने की मांग की थी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इन दोनों एक ने अपने आप को रोहित गोदारा गैंग के लिए वसूली करने वाला सदस्य बताया।